Bihar Elecion 2025: बिहार के उप मुख्यमंत्री (Bihar Deputy Chief Ministe) विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर बड़ा पलटवार किया। दरअसल तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) बिहार (Bihar) में कानून व्यवस्था को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं। इस पर विजय सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि बिहार (Bihar) को बर्बाद और बदनाम करने वाले लोग गैर जिम्मेदाराना बयान देते हैं। विजय कुमार सिन्हा (Vijay Kumar Sinha) ने कहा कि राज्य में बालू माफिया,दारू माफिया या जमीन माफिया और जितनी भी घटनाएं होती हैं उनमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से RJD के लोगों का ही नाम क्यों आता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नाम से ही अराजकता का माहौल बनता है।
#biharelection2025 #biharcrime #biharlaw&order#nitishkumar #biharelection2025 #biharvoterlistcontroversy #voterlist #congress #bjp #owaisi #electioncommission #rahulgandhionec #cecgyaneshkumar